Sat. Apr 26th, 2025

4th समर्थ भारत कॉन्क्लेव 2025′ का भव्य समापन विकसित भारत के लिए कौशल विकास, वित्तीय समावेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने की है आवश्यकता – गौतम टेटवाल https://www.bhaskarhindi.com/city/bhopal/aisects-2-day-national-conference-on-skill-development-financial-inclusion-and-entrepreneurship-concludes-today-at-minto-hall-1134594

भोपाल। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में सार्थक पहल करते हुए ‘4th समर्थ भारत कॉन्क्लेव 2025’ का दूसरा दिन वित्तीय समावेशन और सामाजिक उद्यमिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को समर्पित रहा। भोपाल में आयोजित इस आयोजन में देशभर के नीति-निर्माता, बैंकिंग विशेषज्ञ, शिक्षाविद् और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। इसके उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मप्र शासन के कौशल विकास और रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल रहे। इस दौरान मंच पर अन्य अतिथियों में नाबार्ड में सीजीएम सी. सरस्वति, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) एलएचओ (NW-3) में जनरल मैनेजर मनोज कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- जोनल ऑफिस में जनरल मैनेजर तरसेम सिंह जीरा, एसबीआई में डीजीएम विमल कुमार खाब्या, एसबीआई एलएचओ डीजीएम जीतेन्द्र कुमार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में डीजीएम हिमांशु व्यास, आईसेक्ट समूह के चेयरमैन संतोष चौबे, आईसेक्ट – एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आईसेक्ट डायरेक्टर अनुराग गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मंत्री गौतम टैटवाल जी ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में आईसेक्ट बेहद महत्वपूर्ण तरीके से अपना योगदान दे रहा है। विकसित भारत का अर्थ है कि हर नागरिक को सशक्त बनाना, सभी को मुख्यधारा से जोड़ना। उन्होंने 3 प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित किया जो विकसित भारत के लिये बहुत जरूरी हैं। ये हैं — कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, सामाजिक उद्यमिता। आज जरूरत ऐसे युवाओं की है जो अवसर पाने वाले नहीं बल्कि अवसर देने वाले बनें।

इस अवसर पर संतोष चौबे ने कहा कि आज आईसेक्ट 60 हजार से ज्यादा केन्द्रों का संचालन कर रहा है। आईसेक्ट 65 से ज्यादा देशों में अपनी नेटवर्किंग कर चुका है। आईसेक्ट ने ही पहला फाइनेंशियल कियोस्क सेंटर खोला था जिसकी संख्या बढ़कर आज लगभग 8000 पहुंच चुकी है। आईसेक्ट के पास अब 10 हजार कियोस्क सेंटर खोलने और 100 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है, जिसे प्राप्त करने की दिशा में वह तेजी से अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *