अब आएगा मजा ये टीमें बिगाड़ेगी इन टीमों का खेल, टॉप 4 में पहुंचने के लिए रोकेगी रास्ता
बीते दिन आईपीएल अब पॉइंट्स टेबल पूरी तरह से बदल गया है। दरअसल, अब यह साफ हो गया है कि कौन सी 6 टीमों के बीच टॉप 4 की लड़ाई होने वाली है। अब तक लगभग सभी टीमों ने 9 मुकाबले खेले हैं, हालांकि अभी भी कुछ टीमों ने 8 मुकाबले खेले हैं। टीमों के पास अब अंतिम पांच मुकाबले बाकी हैं। अब आईपीएल की हर जंग बेहद रोमांचक होने वाली है।
दरअसल, अब चार टीमें ऐसी हैं जो आईपीएल 2025 से बाहर होती हुई दिखाई दे रही हैं। इन्हें वापसी करने के लिए अब मुश्किल सफर तय करना होगा। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन सी वे छह टीमें हैं जो टॉप 4 के लिए अब लड़ाई करने वाली हैं।
ये 6 टीमें कर रही टॉप 4 के लिए लड़ाई
इस समय तीन टीमें बराबर अंकों के साथ मौजूद हैं। पॉइंट्स टेबल में गुजरात की टीम 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, तो वहीं 12 अंकों के साथ ही दिल्ली और बेंगलुरु की टीमें भी मौजूद हैं। इन टीमों को अब सिर्फ दो मुकाबले जीतना जरूरी है। गुजरात, दिल्ली और बेंगलुरु की टीमें अगर अब आने वाले दो मुकाबले जीत जाती हैं तो वे आईपीएल 2025 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। जबकि तीन टीमें 10 अंकों के साथ मौजूद हैं, जिनमें मुंबई, पंजाब और लखनऊ का नाम शामिल है। मुंबई इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 पर मौजूद है। मुंबई, पंजाब और लखनऊ को अब तीन मुकाबले जीतना जरूरी है। अगर ये टीमें तीन मुकाबले जीत लेती हैं तो वे क्वालीफाई कर जाएंगी।
ये टीमें बिगाड़ेगी अब इन टीमों का खेल!
लेकिन यह जंग अब और भी रोमांचक हो गई है। दरअसल, अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) की असली कहानी शुरू होगी। नीचे से टॉप 4 की टीमें कोलकाता, हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई अब दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती हैं। आने वाले मुकाबलों पर नजर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होने वाला है। अगर कोलकाता की टीम यह मैच जीत जाती है तो पंजाब का गेम बिगड़ सकता है। इसके अलावा दिल्ली और बेंगलुरु के बीच होने वाला मुकाबला भी काफी रोमांचक होगा। दोनों टीमें क्वालीफाई करने के लिए मैच जीतने की कोशिश करेंगी। अगर दिल्ली की टीम यह मुकाबला जीतती है तो बेंगलुरु को अपने बाकी मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। वहीं राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस का गेम बिगाड़ सकती है।