Sat. Apr 26th, 2025

नए सिस्टम का दिखेगा असर, आज कई जिलों में बादल बारिश और आंधी का अलर्ट, चलेगी तेज रफ्तार से हवा, जानें IMD अपडेट

आज शनिवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है जिसके प्रभाव से 3 संभागों में बादल छाने के साथ बारिश और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज अंधड़ यानी 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।30 अप्रैल तक राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हीटवेव चलने के आसार है।

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की बारिश, तेज हवाएं/अंधड़ 30-40 Kmph होने की संभावना है।शुक्रवार को सर्वाधिक तापमान 44.5 डिसे पिलानी व बाड़मेर में 44.4 डिसे व गंगानगर में 44.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।बीकानेर संभाग में लू चली।

आज 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, नागौर, चूरू, सीकर, अजमेर में तेज आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मई में कैसा रहेगा  

मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में कमी होने से हीट वेव्स से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *