बंदूक से बरसती मौत, चेहरे पर खौफ… पहलगाम आतंकी हमले का एक और खौफनाक VIDEO
पहलगाम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का एक और दिल दहलादेने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बैसरन घाटी में आतंकी तड़ातड़ गोलियां बरसा रहे हैं. वहां वादियों का मजा ले रहे लोग गोलियों की ठायं-ठायं को सुनते ही बुरी तरह से सिहर उठे और वहां से भागने लगते हैं. ये वीडियो दिल दहला देने वाला है.
आतंकियों ने पर्यटकों को मारी गोली
हालांकि बैसरन का मैदान पूरी तरह खुला होने की वजह से पर्यटकों को छिपने की कहीं भी जगह तक नहीं मिल सकी. जान बचाने की उनकी कोशिशें लगभग नाकाम सी हो गईं. आतंकियों की गोली का शिकार होकर कुछ लोगों की जान चली गई.