Sat. Apr 26th, 2025

मिल गया कटा सिर और पकड़ा गया काटकर ले भागने वाला हत्यारा

सहरसा बीते 13 अप्रैल को पटरघट थाना क्षेत्र के गोलमा में अपराधियों ने ठेले पर भूजा बेचने वाले निर्मल साह की गला काटकर हत्या कर दी थी और उसका सिर अपने साथ ले भागे थे. घटना के 12 दिनों बाद पुलिस को कटा हुआ सिर और उसे काटकर ले भागने वाले हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि हत्या के बाद ही एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और जांच शुरू कर दी गई. ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर हत्यारे पवन सादा को सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और हत्यारे ने यह भी बताया कि इस घटना को अंजाम देने में उसके दो अन्य साथी भी शामिल थे.

गिरफ्तार अपराधी ने इस घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना के क्राइम सीन को रीक्रिएट किया तो गिरफ्तार अपराधी के बताये जगह नदी के किनारे गाड़ा हुआ कटा हुआ सिर, हत्या में प्रयुक्त रॉड और दबिया बरामद हुआ. एसडीपीओ ने कहा कि हत्या में शामिल दो अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *