यह हमला भारत की आत्मा पर हुआ है -हम आतंकियों की कमर तोड़ देंगे – सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पहुंचते ही पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह हमला भारत की आत्मा पर आक्रमण है। अब देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर ऐसा जवाब देगा, जिससे आतंकवादियों की कमर टूट जाएगी और भविष्य में कोई भी ऐसी हिमाकत करने की हिम्मत नहीं करेगा।सिंधिया ने कहा कि यह निर्मम हत्याएं हैं, जिनमें मासूम लोगों की जान गई है। इसका जवाब भारत जरूर देगा। आतंकियों को खोज-खोजकर उनकी धरती पर ही खत्म किया जाएगा। जिस जमीन पर आतंकवाद जन्म लेता है, उसे भी मिटाकर रख देंगे। अब देखना यह है कि भारत सरकार और देश की जनता मिलकर इन तत्वों के खिलाफ किस तरह का कठोर कदम उठाते हैं।इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आगामी रोजगार मेले को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि शनिवार का दिन बेहद खास होने वाला है। एक तरफ जहां आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो रही है, वहीं दूसरी ओर युवाओं को सशक्त करने के लिए देशभर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब तक 10 लाख से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार रोजगार दे चुकी है। इस बार करीब 51 हजार युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलने जा रहे हैं।इसी क्रम में सिंधिया ने अंतरराष्ट्रीय क्वांटम संचार सम्मेलन पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि क्वांटम कंप्यूटिंग सिर्फ एक तकनीकी कदम नहीं, बल्कि एक क्रांतिकारी छलांग है जो नवाचार को नई परिभाषा देगी। अब भविष्य केवल डिजिटल नहीं, बल्कि ‘क्वांटम’ है। इसका प्रभाव केवल वैज्ञानिक अनुसंधान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह हमारे दैनिक जीवन को भी पूरी तरह बदल देगा। उन्होंने आगे कहा कि पहले तकनीकी परिवर्तन दशकों में होते थे, फिर सालों में, अब यह बदलाव महीने, दिन और यहां तक कि घंटों में हो रहे हैं। क्वांटम कंप्यूटिंग के जरिए भौतिकी और गणित के सिद्धांतों का ऐसा उपयोग हो रहा है, जिससे कंप्यूटर की क्षमता हजारों गुना तक बढ़ जाती है।