भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी को बदनाम करने की कांग्रेस की चाल नाकाम
भोपाल काला पीपल, मध्य प्रदेश: अभी हाल ही में कांग्रेस ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग बहुत प्रसारित की थी जिसमें उन्होंने यह दावा किया था कि काला पीपल विधानसभा का एक आम नागरिक अपने क्षेत्र में विकास को लेकर नाराज हैं और उसने क्षेत्र के विधायक घनश्याम चंद्रवंशी के फेसबुक वॉल पर कमेंट किया था। कमेंट के बाद घनश्याम चंद्रवंशी और इस व्यक्ति मोबाइल पर बात हुई थी। जिसको कांग्रेस ने बहुप्रसारित किया था। लेकिन लापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी का दावा है की यह व्यक्ति आम आदमी न होकर कांग्रेस का कार्यकर्ता है जिसने इरादतन योजनाबद्ध तरीके से यह कारनामा किया था।
आपको बता दें कि ग्राम तिलावट निवासी हरिओम पटेल ने कालापीपल भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी के वॉल पर कमेंट करके विकास न होने की बात कही थी। इस पर घनश्याम चंद्रवंशी ने फोन पर चर्चा कर मामले को समझने का प्रयास किया था और साथ ही इस व्यक्ति से कमेंट हटाने का निवेदन किया था। जिस पर बहस करते हुए इस व्यक्ति ने कमेंट नहीं हटाऊंगा जो करना है कर लो और क्षेत्र का कोई विकास न किया है ऐसी तमाम बातें कहीं थी। और दोनों की गर्मागर्म बहस का यह ऑडियो क्लिप कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बहुप्रसारित किया था।