Mon. Apr 28th, 2025

सैलरी में बंपर बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, सरकार ने इन अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया तोहफा

शिमला  Salary Hike Latest News हिमाचल प्रदेश में काम करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को आकर्षित करने के प्रयास में उनके मासिक मानदेय में 50 से 170 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि वरिष्ठ रेजिडेंट/ट्यूटर विशेषज्ञों का मानदेय 60,000/65,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है,

जबकि सुपर स्पेशलिस्ट का मानदेय 60,000/65,000 रुपये से बढ़ाकर 1.30 लाख रुपये कर दिया गया है। राज्य सरकार ने कहा है कि अध्ययन अवकाश पर गए डॉक्टरों को भी पूरा वेतन मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में छह मेडिकल कॉलेज और एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल है। हालांकि, राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्वीकृत 751 पदों में से वर्तमान में सिर्फ 375 ही भरे हुए हैं, जिससे विशेषज्ञ डॉक्टरों के 376 पद खाली रह गए हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवा वितरण पर काफी असर पड़ा है। सरकार ने कहा कि वह मानदेय में बढ़ोतरी करके एक तात्कालिक समस्या को हल करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *