Mon. May 19th, 2025

राहुल का आरोप-जयशंकर ने हमले से पहले पाकिस्तान को बताया विदेश मंत्रालय की सफाई- ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी नहीं, चेतावनी दी थी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर निजी न्यूज चैनल का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को जानकारी देना अपराध है। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से माना है कि भारत सरकार ने ऐसा किया।

राहुल ने इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘ उन्हें किसने अधिकृत किया, इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने विदेश मंत्रालय के हवाले से इसका जवाब देते हुए कहा, तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। विदेश मंत्री ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती फेज में जानकारी नहीं, चेतावनी दी थी। तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद पर हर अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नूर खान एयरबेस पर भारतीय हमले की बात कुबूल कर ली है। उन्होंने कहा कि 10 मई की रात करीब 2:30 बजे जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें सेफ लाइन पर फोन कर बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों को निशाना बनाया है।

शरीफ ने शुक्रवार रात दावा किया कि पाकिस्तान की वायुसेना ने देसी तकनीक और आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर देश को बचाया। चीन से मिले जेट्स का भी इस्तेमाल किया गया।

भारत ने अफगानिस्तान के प्रति सद्भावना दर्शाते हुए अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते अफगानी ट्रकों को भारत में प्रवेश की अनुमति दी है। शुक्रवार को विशेष अनुमति के तहत 5 अफगानी ट्रक भारत में दाखिल हुए, जिनमें से 4 ट्रकों में ड्राई फ्रूट्स और एक ट्रक में मुलट्ठी लदी हुई थी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि ‘यहां कई घर और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। मैंने खुद मौके पर जाकर हालात देखे और लोगों से बात की।’

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट के आधार पर तत्काल राहत दी है, लेकिन कुछ लोग अभी भी पुनर्वास से वंचित हैं। सिन्हा ने कहा कि यह सहायता अभी पर्याप्त नहीं है, इसलिए एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी और भारत सरकार से मदद मांगी जाएगी ताकि सभी प्रभावित लोगों को पूरी तरह राहत दी जा सके।

कश्मीर के बडगाम में आतंकियों के 3 मददगार अरेस्ट

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम में आतंकियों के 3 मददगारों को गिरफ्तार किया है। ये लोग लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान मुजम्मिल अहमद, इश्फाक पंडित और मुनीर अहमद के रूप में हुई है। इन तीनों को मगाम के कवूसा नरबाल इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि इनके पास से एक पिस्टल, एक ग्रेनेड भी मिला है। तीनों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed