गांव में आया भेड़िया, 4 बच्चों पर मारा झपट्टा, 6 को किया घायल, ऐसे बची जान
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक गांव में भेड़िया घुस आया और वहां घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर हमला बोल दिया. खूंखार जानवर यहां चार बच्चों सहित छह लोगों को जख्मी कर दिया. बच्चों को बचाने आए ग्रामीणों से भी भेड़िया नहीं डरा और लोगों को घायल करता रहा. भेड़िया के इस हमले से यहां लोगों में भारी दहशत है.
जानकारी के मुताबिक, जंगल से निकल भेड़िया (गोदुआ) जिले की सबलगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खेरला गांव में आ गया. यहां उसने घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर प्राण घातक हमला किया.
भेड़िया के इस खूंखार रूप को देखते हुए ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद वह जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ. सभी घायलों को सबलगढ़ चिकित्सालय में लाया गया. मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शरद शर्मा सहित पैरामेडिकल स्टाफ ने घायलों का इलाज किया. फिलहाल सबलगढ़ चिकित्सालय में सभी घायलों की स्थिति नियंत्रण में है. सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस अधिकारी सबलगढ़ चिकित्सालय में पहुंचे.
बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों जंगली जानवर की रिहायशी इलाकों में आने की घटनाएं लगातार घट रही हैं. मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधवा मोड़ गांव में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. यहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ अचानक भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सीएम सिंह पटेल के घर में घुस आया. घटना ने पूरे गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्राम आंवी के कुछ बच्चे खेत की ओर शौच के लिए गए थे, तभी झाड़ियों से निकलकर एक तेंदुआ अचानक वहां पहुंच गया. उसने एक बच्चे की पीठ पर पंजा मारा और शोरगुल के बीच भागता हुआ सीधे गांव की ओर आ गया. चीता दौड़ते हुए भाजपा नेता के घर में घुस गया, जिससे घरवालों में अफरा-तफरी मच गई