Wed. May 21st, 2025

पति के साथ सात फेरे लिए, ससुराल पहुंची… सुहागरात के दूसरे दिन प्रेमी के साथ भागी दुल्हन

कहानी पूरी फिल्मी है जिसे सुनेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे जी हां 17 मई को हुई शादी, 18 को दुल्हन विदा हो पहुंची ससुराल और 19 को प्रेमी संग हो गई फरार. जी हां, मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली के एक गांव का है जहां के रहने वाले एक युवक की शादी इसी 17 मई को हुई. वह विदा होकर अपने ससुराल पहुंची. फिर अगले ही दिन शौच के बहाने अपने आशिक के साथ हो गई फरार.

मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली इलाके के एक गांव का है जहां का रहने वाला युवक उपेंद्र राजभर जिसके लिए दुल्हनिया लाने का सपना पूरा परिवार देखा था. इसी को लेकर 17 मई को उपेंद्र राजभर की शादी कासिमाबाद कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती से तय हुआ. तय समय पर दूल्हे राजा बारात लेकर पहुंचे. बारात का घरातियो ने भव्य स्वागत भी किया. उसके बाद जयमाला भी हुआ. बारातियों को जमकर मिठाई और भोजन परोसे गए. रात में वैदिक परंपरा के अनुसार सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करते हुए सात फेरे लेकर एक दूजे के भी हुए.

इंतजार करते रहे ससुरालवाले

शादी पूरी रीति रिवाज संपन्न हो जाने के बाद अगले दिन यानी की 18 मई 2025 को दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर घर आया. जहां पर दूल्हे के परिवार वालों ने पूरी रीति रिवाज से दुल्हनिया का स्वागत करते हुए उसे गृह प्रवेश भी कराया . और फिर गीत संगीत के साथ ही पूजा पाठ कार्यक्रम भी चला. लेकिन दूल्हे राजा के घर में स्वच्छता मिशन वाला शौचालय नहीं था. जिसके लिए 19 मई को दुल्हनिया शौच के बहाने घर से बाहर गई और फिर वह लापता हो गई . काफी देर तक लोग इंतजार करते रहे लेकिन दुल्हनिया वापस नहीं आई.

गांव के ही लड़के के साथ भागी दुल्हन

दूल्हे राजा और उनके परिवार के लोग जब दुल्हनिया को खोजते खोजते थक गए तब पता चला कि उनकी दुल्हनिया अपने ही गांव के रहने वाले राजन राजभर के साथ कहीं भाग गई है. जिसको लेकर यह राजन के घर भी बात करने के लिए गए लेकिन राजन ने दुल्हनिया को अपने पास रखते हुए दूल्हे राजा को जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया. तब थक हारकर दूल्हे राजा मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस के पास पहुंचकर दुल्हनिया को भाग जाने का शिकायत दर्ज कराया.

मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने भी इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर धारा 84 और धारा 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में लग गई है.

इंतजार करते रहे ससुरालवाले

शादी पूरी रीति रिवाज संपन्न हो जाने के बाद अगले दिन यानी की 18 मई 2025 को दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर घर आया. जहां पर दूल्हे के परिवार वालों ने पूरी रीति रिवाज से दुल्हनिया का स्वागत करते हुए उसे गृह प्रवेश भी कराया . और फिर गीत संगीत के साथ ही पूजा पाठ कार्यक्रम भी चला. लेकिन दूल्हे राजा के घर में स्वच्छता मिशन वाला शौचालय नहीं था. जिसके लिए 19 मई को दुल्हनिया शौच के बहाने घर से बाहर गई और फिर वह लापता हो गई . काफी देर तक लोग इंतजार करते रहे लेकिन दुल्हनिया वापस नहीं आई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *