फर्जी पत्रकार का कबूलनामा जिसने पैसे लेकर बनाए कई पत्रकार
शहर में छद्म और नकली पत्रकारों की बढ़ती जमात से जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों के सामने धर्म संकट हो गया है। आम जनता नहीं जानती कि कौन असली पत्रकार हैं और कौन धोखेबाज, बड़ा खुलासा ये है कि अब तो पत्रकार बनाने की फैक्ट्री भी शुरू हो गई है। ग्वालियर के रहने वाले यूनुस खान नामक कथित फर्जी पत्रकार ने शहर के ही कुछ भोलेभाले युवाओं को पत्रकार बनाने और उन्हें पत्रकार कोटे से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी को अंजाम दे दिया। इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित युवा अपनी गुहार लेकर ग्वालियर एसपी के पास पहुँचे।
एंकर- ग्वालियर में फर्जी पत्रकार का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां गरीब लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उन्हें आईडी कार्ड देकर पत्रकार बना दिया इतना ही नहीं आधा दर्जन गरीब लोगों को पत्रकार कोटे से फ्लैट दिलाने के नाम पर 13 लाख से अधिक रुपए भी ठग लिए। जब पैसे देने के बाद भी फ्लैट नहीं मिले तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। जिसकी शिकायत लेकर फरियादी एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे और धोखाधड़ी की शिकायत की। वही पुलिस अधिकारी ASP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
वीओ- दरअसल ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की एसपी की जनसुनवाई में पंहुचे चावड़ी बाजार निवासी मोहम्मद साहिद मंसूरी ने शिकायत कर बताया कि उसकी चावड़ी बाजार में परचून की दुकान है। उसकी दुकान पर युनूस खान जोकि कदम साहब की गोठ जनकगंज का रहने वाला है वह आता जाता रहता था। एक ही धर्म व समुदाय के होने पर उनमें अच्छी खांसी जान पहचान हो गई थी। युनूस ने उन्हें बताया था कि वहां एक पत्रकार है और पीएम आवास योजना अर्न्तगत नगर निगम महलगांव में आवास बना रहा है। जिसमें पत्रकार होने के नाते प्रेस कोटे से कई आवास मिलेंगे। प्रेस कोटे से मिलने वाले आवासों को छह माह के अंदर उन्हें दिला देगा। साथ ही विंध्याचल भोपाल से आवास संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दिलाने का झांसा दिया था। इसके बदले में उसने 9 लाख रुपए की मांग की। दो लाख रुपए 60 हजार रुपए पहले एडवांस मांगा। जिसके बाद फिर आवास प्रमाण पत्र मिलने के बाद शेष 7 लाख रुपए देने की बात कही। उसने युनूस की बातों पर भरोसा कर लिया और दस महीने पहले उसे दो लाख 60 हजार रुपए दे दिए। बदले में युनूस खान ने साहिद मंसूरी की ग्वालियर खुशबू समाचार पत्र की मानसेवी पत्रकार की आईडी बनाकर उन्हें भी पत्रकार बना दिया। इसी तरह उसने और भी पांच लोगों के साथ ऐसा बोलकर करीब 13 लाख से अधिक की रकम हड़प ली। जब समय गुजरता चला गया और लगभग दस महीने गुजर गए तो लोगों ने अपने रुपए वापस मांगे। लेकिन वहां उनको आजकल की कहकर टहलाता रहा। जब वहां गायब हो गया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जिसको लेकर अब उन्होंने पुलिस से शिकायत की हैं। वहीं ASP गजेंद्र वर्धवान ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपी यूनुस खान के खिलाफ कोतवाली और जनकगंज थाना प्रभारियो को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है आरोपी के खिलाफ जल्द ही ठोस कार्यवाई की जाएगी।