Wed. May 21st, 2025

बच्चों पर झपट्टा मारते हुए सीधा घर में घुसा चीता: गांव में फैली दहशत

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधवा मोड़ गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक जंगली चीता अचानक भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सी.एम. सिंह पटेल के घर में घुस गया। इस अप्रत्याशित घटना ने पूरे गांव को दहशत के माहौल में ला दिया है

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम आंबी के कुछ बच्चे खेत की ओर शौच क्रिया के लिए गए थे। तभी झाड़ियों से अचानक एक चीता निकला और बच्चों पर झपट्टा मार दिया। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन चीते की मौजूदगी से बच्चे भयभीत होकर इधर-उधर भागे। भागते हुए चीता सीधे भाजपा नेता के घर में जा घुसा.

घटना के समय घर में मौजूद परिजनों ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत घर का दरवाजा बंद कर दिया और तत्काल पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। मौके पर नईगढ़ी थाना पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत पहुंच गई है। इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है ताकि चीता गांव में बाहर न निकल सके.

वन विभाग की टीम ने चीते को सुरक्षित रेस्क्यू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। tranquilizer गन और पिंजरे की मदद से चीते को काबू में करने की कोशिश की जा रही है.

गनीमत यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन गांव के लोगों में भय का माहौल है.

प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे शांत रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें. सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *