Wed. May 21st, 2025

भिंड में डंपर ने दो युवकों को कुचला, मौत गोहद बस स्टैंड पर हादसा; पुलिस पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने लगाया जाम

भिंड के गोहद थाना क्षेत्र में सोमवार रात डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया। आक्रोशित परिजनों ने रात में तीन घंटे और सुबह फिर चौराहे पर जाम लगाकर विरोध किया

जानकारी के अनुसार युवक मृतक प्रिंस जाटव (21) और राहुल पाल (22) टेंट डेकोरेशन का काम करते थे। सोमवार रात करीब   11:30 बजे दोनों गोहद बस स्टैंड से अटल गेट की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से काली गिट्टी से भरे डंपर ने उन्हें कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने और एफआईआर दर्ज करने को कहा, लेकिन परिजन पहले डंपर और चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। थाना प्रभारी मनीष धाकड़ और परिजनों के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस भी हुई। इसके बाद मंगलवार सुबह परिजनों ने गोहद चौराहे पर जाम लगाकर विरोध किया। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

आक्रोशित लोगों का आरोप है कि पुलिस एक घंटे में दुर्घटना करने वाले वाहन को पकड़ सकती है। उनका कहना है कि पुलिस हर डंपर से अवैध वसूली करती है और सभी वाहनों को पहचानती है, लेकिन इस मामले में आरोपी को बचा रही है।

वहीं TI मनीष धाकड़ ने बताया

परिजनों से पहले एफआईआर दर्ज कराने और शवों का पोस्टमॉर्टम कराने को कहा गया था। वाहन की तलाश के लिए पुलिस को समय चाहिए, आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *