रो पड़े मंत्री कैलाश विजयवर्गीय: कहा- हमारी वजह से दूसरों को आते हैं आंसू, कांग्रेस बोली- ‘जिंदों को रुलाते हैं, दिवंगतों पर रोते हैं’
हेमंत शर्मा, इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित देवी अहिल्याबाई होलकर की जन्म त्रिशताब्दी पर हुए नाट्य मंचन ने जहां मंत्रियों को भावुक किया। वहीं अब इस पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंचन को लेकर कहा था- “मैं और प्रहलाद भाई बहुत कठोर माने जाते हैं। हमारी आंखों में आंसू बहुत कम आते हैं। हमारे कारण बहुत लोगों के आखों में आ जाते हैं। लेकिन इस मंचन ने हमें भी भावुक कर दिया।”