Fri. May 23rd, 2025

पहले बेरहमी से मारा… फिर लाश को बक्से में बंद कर जंगल ले गए कातिल, CCTV से खुला राज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में युवक की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया. बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम कमला नगर थाना क्षेत्र में दिया. जानकारी के मुताबिक, युवक से विवाद होने के बाद मिलने आए युवकों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

पहले मिलने के लिए बुलाया, फिर हत्या को दिया अंजाम…

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने मृतक को मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद ठिकाने लगाने के लिए बॉक्स में शव को डाला और फिर बिलकिसगंज इलाके में  फेंक दिया. बता दें कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

मृतक के खिलाफ 23 अपराध दर्ज

दरअसल, कमला नगर थाना क्षेत्र में लालू यादव नामक युवक का तीन-चार दिन पहले अपहरण हुआ था. जिस दिन से लालू गायब था उस दिन से शुभम सहित उसके 2 साथी गायब है. पुलिस को जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें तीन लोग एक बॉक्स ले जाते हुए दिख रहे हैं. पुलिस को आशंका है कि पुराने विवाद को लेकर लालू की हत्या कर दी गई है. मृतक लालू यादव पर कमला नगर थाने में 23 अपराध दर्ज है. इनमें 307, बलवा, आगजनी, वाहनों में तोड़फोड़, अड़ीबाजी सहित अन्य गंभीर मामले शामिल हैं.

आखिर हत्या किस वजह से हुई

एएसपी अमित सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले गुम इंसान दर्ज हुआ था. कुछ देर पहले सूचना मिली है कि उसकी डेड बॉडी (शव) बिल्किसगंज में मिली है. थाना पुलिस से संपर्क किया गया है, अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. हत्या के पीछे की वजह को लेकर कहना है कि अभी परिजनों से बात करेंगे उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर हत्या किस वजह से हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *