Fri. May 23rd, 2025

भाजपा विधायक बोले- तलवार तैयार है अब महासंग्राम होकर रहेगा, अगर मैं दहाड़ा तो खैर नहीं

भिंड के लहार से भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे कांग्रेस नेताओं पर तीख हमला बोल रहे हैं। विधायक कह रहे हैं जल्दी ही मैदान में उतरने वाला हूं। आप चिंता मत करो, पूरी तलवार तैयार कर ली है। यह संग्राम अब लहार में महासंग्राम होकर रहेगा lअम्बरीश वाटिका में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया। वीडियो में विधायक कह रहे हैं जो लोग कहते हैं विधायक छुपता फिर रहा है, मैं उन चोरों को बता दूं। अगर मैं दहाड़ा तो तुम्हारी… छूट जाएगी।विधायक ने कहा जो ज्यादा उड़ रहे हैं। मैंने एक-डेढ़ साल धैर्य रखा है, मैं उनको चेतावनी देना चाहता हूं। मैं उनको चेतावनी देना चाहता हूं कि हाथी जब गन्ना मुंह में दबाकर घूमता है तो उसके पीछे 40-50 कुत्ते वैसे ही पीछे पड़े रहते हैं। उन विपक्ष के नेताओं से मैं कहना चाहता हूं कि कोसना बंद करो। वरना हमारी सूंड और पैर चल जाएगी। विधायक ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष का नाम लिए बगैर कहा मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं कि उनको इतनी उम्र में बोलने की तमीज नहीं आई। वे कहते हैं कि वो विधायक कहां चलता फिर रहा है और उसकी घरवाली भगती फिर रही है। मैं कुछ बोलना नहीं चाहता, अभी हमारे तुम्हारे मौके बहुत पड़ेंगे और जिस दिन आमना सामना हो गया, समझ में नहीं आएगा क्या हुआ है। इसलिए अपनी तमीज सीख लो बोलने पर। वरना मुझसे ज्यादा बदतमीजी से बोलना किसी को आता नहीं होगा। ये किसी साधरण व्यक्ति की ललकार नहीं है। उन्होंने कहा कुछ चमचे तो इतने उतावले हो गए हैं कि बोल रहे हैं उप चुनाव होने वाला है, वो सुन लें जब तक मैं हूं, तुम्हारा आका अब जिंदगी में विधायक नहीं बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *