Fri. May 23rd, 2025

शिवराज करेंगे पदयात्रा

पहली बार केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए दो दिवसीय पदयात्रा करने जा रहे हैं। इस दौरान वे ग्रामीण चौपाल के माध्यम से महिला, युवा व किसानों व आम जनता से न केवल सीधा संवाद करेंगे, बल्कि विकसित भारत में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने उन्हें संकल्प भी दिलाएंगे। उनकी यह पदयात्रा का 25 मई से लाडक़ुई से शुरू होकर समापन भैरूंदा में किया जाएगा।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव लाडक़ुई से भैरूंदा तक दो दिवसीय पदयात्रा निकाल रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान यह उनकी पहली पदयात्रा होगी। इसके बाद वह देश के कई गांवो में जाकर यात्रा के माध्यम से किसानों, महिलाओं व युवाओं से सीधे जुड़ेगें। इस यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण सरंक्षण, जल सरंक्षण, उन्नत, जैविक व प्राकृतिक खेती, नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान, भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के प्रयास, वॉटर हार्वेस्टिंग को अपनाने, पॉलीथिन के उपयोग को कम करने, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि और पानी के विवेकपूर्ण उपयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दो को अमलीय जामा पहनाकर आम लोगों को जागरूक करना है। इस दौरान वह ग्रामीणों को चौपाल के माध्यम से विकसित भारत में अपने योगदान को लेकर संकल्प भी दिलाएंगे।उनकी यात्रा 25 मई को शाम 4 बजे लाडक़ुई से शुरु होगी। यहां पर वह प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों, वन विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग योजना के संबंधित हितग्राहियों से संवाद करेंगे। इसके बाद वह पदयात्रा कर लाडक़ुई व भादाकुई के बीच पड़ने वाले खेतों में पहुंचकर किसानों से संवाद करेंगे और उन्हें जैविक खेती को बढ़ावा देने, कीटनाशक एवं रासायनिक खाद का उपयोग कम करने, नरवाई नहीं जलाने का संकल्प दिलाएंगे। साथ ही उद्यानिकी एवं वाणिज्यिक खेती पर भी चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे भादाकुई पहुंचकर चौपाल में शामिल होंगे और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत लाड़ली बहना व लखपति दीदी से संवाद करते हुए महिलाओं को प्रोत्साहित करेंगे। उनकी पदयात्रा शाम 7 बजे छिदगांव मौजी पहुंचेगी और यह यात्रा का अंतिम पढ़ाव होगा। इस दौरान वह स्वरोजगार योजना के तहत पीएम कृषक मित्र व दुग्ध संघ सहकारिता पशुपालन को लेकर किसानों से संवाद करेंगे।इस संबंध में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री की दो दिवसीय पदयात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। यात्रा से पूर्व ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी अपडेट रखें। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान बीजला बड़े तालाब पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत श्रमदान कर तालाब का गहरीकरण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भैरूंदा में आयोजित कृषि मेले के माध्यम से कृषकों को उन्नत व उद्यानिक खेती की जानकारी वैज्ञानिकों के माध्यम से दी जाकर उन्हें जैविक खेती की और जागरूक किया जाएगा। यात्रा में क्षेत्रीय विधायक रमाकांत भार्गव सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जिला प्रमुख मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *