अमृतसर की कॉलोनी में बम फटा उसे ले जा रहे व्यक्ति के हाथ-पैर के चीथड़े उड़े; DIG बोले- यह आतंकी घटना, जेबों से सबूत मिले
पंजाब में अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास पर रिहायशी कॉलोनी में मंगलवार सुबह बम धमाका हुआ। धमाके से बम ले जा रहे व्यक्ति के हाथ और पैर के चीथड़े उड़ गए। उसका पूरा शरीर जख्मी था। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो गई। SSP ने माना कि यह बम धमाका ही था।