BSF की फॉरवर्ड पोस्ट का नाम सिंदूर रखने का प्रस्ताव अफसर बोले- सांबा की इस पोस्ट पर महिला सैनिकों ने पाकिस्तानी हमले का डटकर मुकाबला किया
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने 10 मई को सांबा सेक्टर में अपनी एक पोस्ट का नाम सिंदूर और दो अन्य का नाम पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में शहीद हुए जवानों के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है।
BSF ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी कार्रवाई से जुड़ी जानकारी दी। BSF के IG जम्मू फ्रंटियर शशांक आनंद ने बताया कि 10 मई की सुबह पाकिस्तान ने हमारी पोस्ट पर ड्रोन हमले किए। इसमें BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार और भारतीय सेना के नायक सुनील कुमार शहीद हो गए थे।
IG आनंद ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान फॉरवर्ड पोस्ट पर लड़ने वाली महिला जवानों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हमारी बहादुर महिला कर्मियों, सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी, कॉन्स्टेबल मंजीत कौर, कॉन्स्टेबल मलकीत कौर, कॉन्स्टेबल ज्योति, कॉन्स्टेबल सम्पा और कॉन्स्टेबल स्वप्ना और अन्य ने पाकिस्तान के खिलाफ फॉरवर्ड पोस्ट पर लड़ाई लड़ी।
आरएस पुरा सेक्टर के BSF DIG चित्तर पाल ने बताया, ‘9 मई को पाकिस्तान ने फ्लैट ट्रैजेक्टरी हथियार और मोर्टार से हमारी कई पोस्ट को निशाना बनाया। उन्होंने ब्दुलियान गांव पर भी हमला किया। जवाब में BSF ने पाकिस्तानी आतंकी लॉन्चपैड मस्तपुर को नष्ट कर दिया। गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी सैनिक अपनी पोस्ट छोड़कर भाग रहे थे। BSF बोला- हमने LoC से 3km दूर लश्कर के लॉन्चपैड तबाह किए
सुंदरबनी सेक्टर के DIG वीरेंद्र दत्ता ने बताया कि हमें लूनी में 18-20 आतंकियों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी। वे पाकिस्तान की तरफ से हो रहे गोलीबारी का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश करने वाले थे। उन्हें खत्म करने के लिए BSF ने 9 और 10 मई की रात को लूनी में लश्कर-ए-तैयबा के लॉन्चपैड पर जानबूझकर और प्लान्ड तरीके से हमला किया, जो इंटरनेशनल बॉर्डर से महज 3 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में स्थित है। हमने टारगेट पूरा भी किया और लूनी पूरी तरह से नष्ट हो गया
BSF DIG एसएस मंड ने बताया कि 8 मई को निगरानी के दौरान बॉर्डर की ओर आ रहे 40-50 लोगों के मूवमेंट का पता चला था। हमने एहतियातन हमला किया। इसके तुरंत बाद, पाकिस्तान ने BSF की सीमा चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हमारे हमले में कई आतंकवादी, उनके समर्थक, रेंजर्स और अधिकारी घायल हुए हैं।IG BSF जम्मू शशांक आनंद ने बताया कि 9 मई को अखनूर के पास के इलाकों में पाकिस्तान ने बिना उकसावे के गोलीबारी की। 10 मई को भी हमले होते रहे। जवाबी कार्रवाई में BSF ने पाकिस्तान के आतंकी लॉन्च पैड लूनी और मस्तपुर को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया।
भारतीय सेना ने सोमवार को एक बुकलेट जारी की है। इसमें बताया गया कि 6-7 मई को लॉन्च किए ऑपरेशन सिंदूर की तीनों सेना प्रमुख मॉनिटरिंग कर रहे थे।
बुकलेट में दिखाया गया है कि कैसे वॉर रूम से पूरे ऑपरेशन पर नजर रखी जा रही थी। इसमें आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और एयरफोर्स चीफ एयरचीफ मार्शल एपी सिंह मौजूद थे।
थरूर बोले- पाकिस्तान ने क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म किया तो सजा जरूर देंगे
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर देश के पक्ष रखने के लिए 7 ऑल पार्टी डेलिगेशन बनाए हैं, जिनमें से 6 पहुंच चुके हैं। शशि थरूर की अगुआई वाला डेलिगेशन अमेरिका में है। न्यूयॉर्क में भारत के कॉन्सुलेट जनरल ने कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें भारतीय-अमेरिकी कम्युनिटी के लोग, लीडिंग मीडिया ऑर्गनाइजेशंस और थिंक टैंक शामिल हुए।
थरूर ने कहा कि अगर पाकिस्तान या अन्य किसी देश की तरफ से क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म होता है तो उसे सजा दिए बिना नहीं छोड़ेंगे। भारत ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है। हमने कुछ भी शुरू नहीं करना चाहते।
हमारी तरफ से आतंकियों को मैसेज दिया जा चुका है। ये हमारा न्यू नॉर्मल है। पाकिस्तान में बैठा कोई शख्स ये न सोचे कि वह सीमा पार करके आ जाएगा और हमारे लोगों को मार देगा। इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। और यह व्यवस्थित तरीके से होगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत के क्षेत्रों पर नजर रखता है और वे इसे किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहते हैं। अगर वे इसे पारंपरिक तरीकों से हासिल नहीं कर सकते, तो वे इसे आतंकवाद के जरिए पाने के लिए तैयार हैं। यह स्वीकार्य नहीं है।