मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बिजली गुल होने से 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया। बच्चे को लिफ्ट में फंसे देख पिता की सदमें में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार निरुपम रॉयल विला कॉलोनी के फ्लैट नंबर 307 में रहने वाले ऋषिराज भटनागर का 8 साल का बच्चा बिजली बंद होने के कारण लिफ्ट में फंस गया। इस बात का पता चलते ही वह उठे और आनन-फानन में तुरंत जनरेटर चालू कराने गार्ड रूम की तरफ भाग पड़े। हालांकि वहां पहुंचने से पहले ही उन्हें सीने में तेज दर्द उठा, और वह बेहोश होकर गिर पड़े। हालांकि उनका बेटा तो 3 मिनट बाद ही निकल आया, लेकिन तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह घटना कहां हुई?
यह घटना भोपाल के जाटखेड़ी, निरुपम रॉयल विला कॉलोनी में हुई।
बच्चे के साथ क्या हुआ था?
8 साल का बच्चा बिजली गुल होने पर लिफ्ट में करीब 3 मिनट तक फंसा रहा, बाद में सुरक्षित बाहर आ गया।
पिता की मौत कैसे हुई?
बच्चे को लिफ्ट में फंसे देखकर पिता जनरेटर चालू कराने दौड़े, इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
क्या मौत का कारण स्पष्ट है?
प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही कारण स्पष्ट होगा।
इस मामले में पुलिस क्या कर रही है?
पुलिस ने मौके की जांच की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामला फिलहाल प्राकृतिक मृत्यु के तौर पर दर्ज
भारत में पाए गए नए कोविड-19 वैरिएंट कौन-कौन से हैं?
भारत में कोविड-19 के 4 नए वैरिएंट मिले हैं, इनमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 वैरिएंट शामिल हैं।
भारत में आज कोविड के कितने केस मिले हैं?
भारत में आज कोविड के आज कुल 1075 केस मिले हैं।
क्या वैक्सीनेटेड लोगों को भी इन नए वैरिएंट्स से खतरा है?
हां, नए वैरिएंट्स वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं, लेकिन वैक्सीन लेने वालों में गंभीर लक्षणों और मौत की संभावना काफी कम होती है। इसलिए बूस्टर डोज़ लेने की सलाह दी जा रही है।
कोविड के कौन-कौन से लक्षण इन वैरिएंट्स में देखे जा रहे हैं?
सामान्य लक्षणों में बुखार, गले में खराश, खांसी, नाक बहना, थकान, सिरदर्द आदि शामिल हैं। कुछ मामलों में डायरिया या सूंघने-चखने की क्षमता में बदलाव भी हो सकता है।