Thu. May 29th, 2025

यूपीआई यूजर्स के लिए जरूरी खबर.. 1 तारीख से बदल जाएंगे ये नियम, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर, सर्कुलर जारी

 नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर लोग UPI पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि, समय समय पर UPI के नियमों में भी कई बड़े बदलाव किए जाते हैं, जिसका असर सीधे जनता पर पड़ता है। इसी कड़ी में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नया सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (PSPs) से UPI नेटवर्क पर 10 सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले APIs (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) पर सीमा तय करने और उनके सही इस्तेमाल को सुनिश्चित करने को कहा गया है। इन APIs में बैलेंस इन्क्वारी, ऑटो-पे मैनडेट पूरा करना और ट्रांजेक्शन स्टेटस चेक करना आदि शामिल हैं।

इस वजह से लिया फैसला

NPCI के मुताबिक, 1 अगरस्त 2025 से UPI यूजर्स एक दिन में प्रत्येक ऐप पर सिर्फ 50 बार ही अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे। ऐसे में अगर आप Paytm और PhonePe दोनों ऐप्स का उपयोग करते हैं, तो हर ऐप पर 50-50 बार बैलेंस देखने की सीमा होगी। दरअसल, बार-बार ऐसी रिक्वेस्ट्स UPI नेटवर्क पर दबाव बढ़ाती हैं और सिस्टम डाउन होने का खतरा रहता है। यहीम वजह है कि, ये बदलाव किया जा रहा है। ये नए दिशानिर्देश इसलिए जरूरी है, क्योंकि इस साल मार्च से कई UPI आउटेज की खबरें सामने आई हैं। जारी सर्कुलर में कहा गया कि, UPI ऐप्स में पीक आवर्स में लोड कम करने के लिए बैलेंस इन्क्वारी रिक्वेस्ट्स को सीमित या बंद करने की क्षमता होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed