Thu. May 29th, 2025

शादी समारोह में अचानक होने लगी अंधाधुंध फायरिंग, जान बचाकर भागे मेहमान, दूल्हे के भाई को लगी गोली

 मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित एक गांव में शादी समारोह के दौरान अंधाधुंध गोली चलने का मामला सामने आया है. दरअसल, चीनोर थाना क्षेत्र मे एक शादी समारोह में उस समय भगदड़ मच गई जब वहां अचानक पहुंचे एक शराबी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इनमे से एक गोली दूल्हे के ममेरे भाई को लगी. शराबी ने 8 से 10 फायर किए. ऐसे में रिश्तेदारों ने भागकर अपनी जान बचाई.

घटना भितरवार अनुभाग के थाना चिनोर क्षेत्र के ग्राम दोनी मठ की है. यहां बाल्मिक समाज में एक लड़के की शादी में रिश्तेदार आए हुए थे. इसी दौरान इसी समाज का एक युवक नशे में धुत्त होकर आया और गलियां देने लगा. उसे समझाने पहुंचे युवक से उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया.

मची भगदड़

झगड़ा कर रहे कालू बाल्मीक निवासी बन्हेरी ने अचानक कट्टा निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलने से वहां ह्ड़कंप मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे.

दूल्हे के भाई को लगी गोली

इस बीच एक गोली दूल्हे के रिश्ते के भाई अवितान बाल्मीक निवासी ग्राम चरखा के पैर मे लगी और वह वही जमीन पर गिर पड़ा. बाद में लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए पहले भितरवार अस्पताल भेजा लेकिन हालत गंभीर होने पर देर रात ही उसे ग्वालियर रेफर किया गया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश मे जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed