सतर्क रहें.. भारत में मिले कोविड-19 के 4 नए वैरिएंट, 11 लोगों की मौत, इस राज्य में मिले सबसे ज्यादा एक्टिव केस
भारत में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। डराने वाली बात तो ये है कि, भारत में कोविड-19 के 4 नए वैरिएंट मिले हैं, इनमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 वैरिएंट शामिल हैं। वहीं, अब देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1010 से बढ़कर 1072 हो गई है। केरल में 430 सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 208, दिल्ली में 104 और गुजरात में 83 केस हैं। कर्नाटक के 80 केसों में से सिर्फ 73 बेंगलुरु में हैं। वहीं 11 लोगों की मौत हुई है। हैरानी की बात तो ये है कि, कोरोना के चलते एक हफ्ते के भीतर ही 9 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें से सबसे ज्यादा पांच मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में 812 नए केस दर्ज किए गए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर डॉ राजीव बहल ने बताया कि अभी तक देश में 4 वैरिएंट मिले हैं। इनमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 वैरिएंट शामिल हैं। वहीं, अब बाकी जगहों से सैंपल लिए जा रहे हैं , ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके। हालांकि इसे खतरनाक नहीं माना जा रहा है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।