Tue. Nov 4th, 2025

बिना तलाक दूसरी शादी की तो कितनी सजा? जानिए क्या कहता है हिंदू मैरेजि एक्ट

आप सब तेज प्रताप यादव को जानते होंगे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पिछले हफ्ते वो अचानक मीडिया की हेडलाइंस में आ गए. लेकिन इस बार वजह उनका धार्मिक रूप या कोई पॉलिटिकल बयान नहीं था. उनकी वायरल फोटो थी. जिसमें वो एक लड़की के साथ नज़र आ रहे थे. ये फोटो किसी पापाराजी ने लीक नहीं की थी बल्कि तेज प्रताप के खुद के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट हुई थी. पोस्ट में लिखा था की उनके साथ दिख रही लड़की का नाम अनुष्का यादव है और ये दोनों बारह साल से रिलेशनशिप में है. लेकिन कुछ ही देर बाद तेज प्रताप ने क्लेम किया की उनका अकाउंट हैक हो गया है. लेकिन तब तक ये खबर पूरी तरह से फैल गई थी.

कंट्रोवर्सी इतनी बढ़ गई की लालू यादव ने उन्हें अपने पार्टी से टेम्पोरेरिली सस्पेंड कर दिया. लोग पूछने लगे की एक मैरिड आदमी किसी और लड़की के साथ रिलेशनशिप में हो बिना तलाक के क्या ये कानूनी तौर पर सही है? तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी. कुछ ही महीने बाद उनके बीच विवाद शुरू हो गए और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. आज भी उनका तलाक ऑफिशियल नहीं हुआ है. तलाक केस की अगली हियरिंग है, 21 जून को है. तो सवाल उठता है की अगर किसी हिंदू व्यक्ति का तलाक पेंडिंग है, तो क्या वो किसी दूसरी औरत के साथ रिलेशनशिप में रह सकता है या शादी कर सकता है. आज हम इसी टॉपिक पर डिटेल में बात करेंगे

हिंदू मैरेज एक्ट के अनुसार शादी के क्या रूल्स है और बिना तलाक के दूसरी शादी करना क्या कानूनी जुर्म है? आइए जानते हैं इसके बारे में… हिंदू मैरेज एक्ट 1955 हिंदू धर्म के लोगों के लिए शादी के रूल्स डिफाइन करता है. सेक्शन फाइव कहता है की शादी के लीगल कंडीशंस क्या है, सेक्शन 7 शादी के सांप्रदायिक संस्कार, सेक्शन 8  मैरेज रजिस्ट्रेशन, सेक्शन 17 एंड 18 इलीगल मैरेज और उनकी सजा, सेक्शन 5 के मुताबिक शादी के लिए कुछ बेसिक कंडीशंस होना ज़रूरी है.  दोनों पार्टीज हिन्दू होने चाहिए. दोनों मेंटली साउंड होने चाहिए. दोनों के बीच प्रोहिबिटेड ब्लड रिलेशन ना हो और सबसे इम्पोर्टेंट शादी के वक्त दोनों पार्टीज के कोई और जिंदा स्पाउस नहीं होना चाहिए. इसका मतलब सिंपल है हिंदू लॉ मोनोगामी को सपोर्ट करता है. आप एक वक्त में एक ही शादी कर सकते हो. जब तक पहली शादी लीगली खत्म नहीं होती यानि तालक नहीं होता तब तक दूसरी शादी करना इलीगल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *