Thu. Jan 15th, 2026

नेशनल हाईवे पर टोल पेमेंट आसान,मासिक पास बनेंगे,15 अगस्त से लागू

नई दिल्ली।भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने देश भर में नेशनल हाईवे पर टोल पेमेंट आसान करते हुए फास्टैग के एनुअल पास का ऐलान किया है।यह सालाना प्लान की कीमत ₹3,000 होगी। जो 15 अगस्त से लागू होगी।यह एनुअल पास एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक के लिए होगा।यह पास निजी गाड़ियों जैसे कार, जीप, वैन के लिए होंगे।
केंद्रीय रोड परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने X पर नेशनल हाईवे पर टोल पेमेंट को आसान करने की घोषणा की है।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा कि
एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।वार्षिक पास के सक्रियण/नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी।यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed