प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल। मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणालियां भी बनी हुई हैं। इस वजह से मंगलवार-बुधवार को सागर, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।अन्य जिलों में रुक-रुक कर वर्षा का सिलसिला बना रहेगा। सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खजुराहो में 14, छिंदवाड़ा में 13, नर्मदापुरम में 12, नौगांव में आठ, भोपाल एवं सिवनी में सात-सात उमरिया में छह, पचमढ़ी में चार, टीकमगढ़ एवं ग्वालियर में तीन-तीन, उज्जैन में दो और मलाजखंड में एक मिली मीटर बारिश हुई।मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि पूरे प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होने का सिलसिला बना रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के आगे बढ़कर झारखंड आने के आसार हैं। उसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने का अनुमान है।
