Thu. Jan 15th, 2026

बारिश के कीड़ों ने कर रखा है परेशान तो अपना लें ये घरेलू उपाय, आस-पास नहीं भटकेगा एक भी कीड़ा

 बारिश का मौसम गर्मी से राहत देने वाला तो होता लेकिन इसके साथ ही एक समस्या भी लेकर आता है वो हैं कीड़े-मकौड़े. जो इन दिनों खूब देखने को मिलते हैं. इसकी वजह है कि इस मौसम में पानी जमा होने और हवा में नमी की वजह से कीड़ों की प्रजनन दर तेजी से बढ़ती है. बात जब कीड़ों की हो रही है तो इनके टाइप की बात करें तो ये कई तरह के होते हैं.

जहां कुछ कीड़े जमीन पर रेंगने वाले होते हैं तो वहीं कुछ हवा में उड़ने वाले. कुछ कीड़े बड़े होते हैं तो वहीं कुछ कीड़े बेहद छोटे और दिक्कत तब आती है जब ये कीड़े हमारे किचन में प्रवेश करते हैं और खाने की चीजों पर आने लगते हैं. खाने की चीजों में आने की वजह से ये कई संक्रामक बीमारियों की चपेट में भी ला सकते हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि हमारा घर इनसे मुक्त हो. चलिए आपको बताते हैं कुछ जरूरी घरेलू टिप्स जिनकी मदद से ये कीट-पतंगे आपके घर से खुद बा खुद बाहर निकल जाएंगे.

कीड़े-मकौड़े को घर में आने से कैसे रोक सकते हैं?

कीड़े-मकौड़े अमूमन गंदगी में पनपते हैं. जहां पर गंदगी होती है वो वहां पर अपना घर बना लेते हैं. वहीं ये कीड़े घर पर जलने वाली लाइटों की ओर आकर्षित होते हैं. इसलिए आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें-

  • घर के खिड़की और दरवाजों को बंद रखें.
  • छत या बालकनी में जलने वाली लाइटो को बंद रखें.
  • घर के आसपास पानी को ना जमा होने दें.
  • पोछा लगाते समय उसमें फिनाइल का इस्तेमाल करें.
  • घर में गीला और सूखा किसी भी तरह का कचरा जमा न होने दें.
  • घर पर अगर पौधे लगे हैं तो आसपास साफ-सफाई रखें.

कीट-पतंगों को भगाने के देसी नुस्खे (Homemade remedies to get rid of insects)

  1. इसके अलावा भी कुछ ऑप्शन्स हैं आप जिनकी मदद से कीट-पतंगों को दूर रख सकते हैं-
  2. अगर घर पर कीड़े आ गए हैं तो आप एक बोतल में नींबू और बेकिंग सोडा का सॉल्यूशन बनाकर स्प्रे बोतल में डालकर उन जगहों पर स्प्रे करें जहां पर कीड़े जमा हैं.
  3. काली मिर्च के पाउडर को पानी के साथ मिलाएं और इसे उन जगहों पर छिड़के जहां पर कीड़े हैं.
  4. पेपरमिंट और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल्स को उन जगहों पर छिड़के जहां पर कीड़े ज्यादा हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed