ऑपरेशन जीवनज्योत पंजाब सरकार अब भीख मंगवाने वाले बच्चों का डीएनए टेस्ट कराएगी”
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने चौराहों और सड़कों पर भीख मांगते बच्चों की तस्करी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य के सामाजिक सुरक्षा एवं महिला व बाल विकास विभाग ने ‘ऑपरेशन जीवनज्योत’ के तहत ऐसे बच्चों और उनके अभिभावकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया है।
इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बच्चों का कोई गैरकानूनी तरीके से शोषण या मानव तस्करी तो नहीं हो रही। विभाग को संदेह है कि कई मामलों में बच्चों को असली माता-पिता नहीं, बल्कि गिरोहों द्वारा भीख मंगवाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।इस संबंध में राज्य के सभी जिलाधिकारियों (डिप्टी कमिश्नर) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में ऐसे संदिग्ध मामलों की पहचान करें और विभागीय अधिकारियों को जांच के लिए रिपोर्ट भेजें।सरकार का यह फैसला बच्चों की सुरक्षा, पुनर्वास और अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
