Fri. Jan 16th, 2026

20 सेकंड में महिला को मारे 30 थप्पड़… हापुड़ में युवक का शर्मनाक कांड, वीडियो बनाती रही भीड़

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक बेरहमी से एक महिला की लगातार थप्पड़ों से पिटाई कर रहा है. आसपास के लोग इस मारपीट का वीडियो तो बना रहे हैं, पर कोई भी महिला को बचाने का प्रयास नहीं कर रहा. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि मारपीट के दौरान महिला का भाई मौके पर पहुंचता है और जब युवक फिर से महिला पर हाथ उठाने की कोशिश करता है, तो युवक उसे एक पटखनी में चित्त कर देता है.अब महिला की पिटाई करने वाले युवक को ही पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और महिला की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की बात कही है.

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आदर्श नगर का है. यहां रहने वाले एक युवक का गुरूवार की दोपहर का पड़ोसी महिला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में पहुंचे युवक ने महिला की बीच सड़क पर ही पिटाई करनी शुरू कर दी. वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक ने लगभग 20 सेकंड में महिला की एक के बाद एक लगभग 30 थप्पड़ मार दिए. हद तो तब हो गई, जब मौहल्ले के लोग महिला की पिटाई की वीडियो तो बनाने लगे और भीड़ जुटाकर पूरा तमाशा देखने लगे, लेकिन भीड़ में से किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही कि महिला को युवक से किसी तरह बचा लिया जाए.

इसी बीच इस मारपीट के दौरान महिला का भाई मौके पर पहुंच गया और जैसे ही युवक ने फिर से महिला को मारने के लिए हाथ उठाया. इतने में ही युवक ने उसे उठाकर जर्बदस्त तरीके से जमीन पर पटखनी दे दी. जिससे युवक एक बार में ही पूरी तरह से चित्त हो गया. इसके बाद महिला ने भी चप्पल उतारकर अपना बदला पूरा कर लिया.

इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्यवाही करने की बात कही है. हापुड़ के सी ओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि महिला के भाई द्वारा युवक को दी गई पटखनी से शराबी युवक के मुंह आदि पर चोटें आई हैं, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद युवक को पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है और तहरीर लेकर कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed