Fri. Jan 16th, 2026

शराबी ने बस स्टैंड को बनाया उत्पात का अड्डा: बीच सड़क पर दी गालियां, लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

सीधी जिले की नगर पंचायत रामपुर नैकिन स्थित बस स्टैंड रविवार को एक शर्मनाक घटनाक्रम का गवाह बना, जब एक नशे में धुत व्यक्ति ने खुलेआम हंगामा किया और राहगीरों के साथ गाली-गलौज करने लगा. यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पास की शराब दुकान से शराब पीकर आया था और बस स्टैंड में खड़े लोगों के साथ अभद्रता करने लगा. नशे में चूर व्यक्ति द्वारा लगातार गालियां देने और बदतमीजी करने से वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब कुछ स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे बस स्टैंड से खदेड़ दिया.

स्थानीय दुकानदार समयलाल गुप्ता ने बताया कि बस स्टैंड के बिल्कुल पास देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं, जहां से आए दिन नशे में धुत लोग ऐसे ही हंगामा करते हैं। आज भी वही हुआ. शराब के नशे में चूर युवक ने सार्वजनिक स्थल पर हुड़दंग मचाया, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई.

इस पूरे मामले की जानकारी थाना रामपुर नैकिन को भी दी गई है। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि अभी तक इस घटना को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। जैसे ही शिकायत मिलती है, मामले की जांच की जाएगी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची भी थी, लेकिन तब तक न शराबी मिला और न ही मारपीट करने वाले लोग.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed