Fri. Jan 16th, 2026

Ujjain में नाबालिग लड़की को छेड़ने वाले मनचले की ग्रामीणों ने लगाई क्‍लास, पेड़ से बांध पहले पीटा, फिर पुलिस को सौंपा

पुलिस ने बताया कि नागझिरी निवासी नाबालिग को अशफाक खान नामक युवक कई दिनों से परेशान कर रहा है। पहले अशफाक ने खुद को हिंदू बताते हुए नाबालिग से दोस्ती का प्रयास किया था। मगर नाबालिग ने उससे बात करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद से ही वह लगातार उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। परेशान होकर स्वजन ने नाबालिग को भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित पैतृक गांव नवेली भेज दिया था।

अशफाक रविवार को गांव पहुंच गया और नाबालिग से छेड़छाड़ करने लगा था। नाबालिग ने शोर मचाया तो अशफाक वहां से बाइक लेकर भागने का प्रयास करने लगा। ग्रामीणों ने अशफाक का पीछा कर उसे गांव के समीप ही पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसे जमकर पीटा और रस्सी से उसके हाथ बांधकर उसे पेड़ से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी थी। भैरवगढ़ पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सालभर पहले नागझिरी पुलिस को की थी शिकायत

नाबालिग के स्वजन ने बताया कि अशफाक से परेशान होकर एक साल पूर्व नागझिरी पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने अशफाक को चार घंटे थाने में बैठाया और फिर माफी नामा लिखवाकर उसे छोड़ दिया था। जिसके बाद से अशफाक के हौंसले और बुलंद हो गए और वह आए दिन किशोरी को परेशान करने लगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed