एमपी में पैरामेडिकल स्टाफ की बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी यह रहेगी चयन प्रक्रिया
भोपाल मध्य प्रदेश प्रदेश के जो छात्र चिकित्सा क्षेत्र में नौकरी का इंतज़ार कर रहे हैं उनके लिए यह खबर बहुत काम की हो सकती है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) भोपाल ने पैरामेडिकल संवर्ग फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक और ओटी टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। हालांकि 28 जुलाई 2025 से शुरू होंगे। जिसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2025 है। फॉर्म में 16 अगस्त 2025 तक सुधार किया जा सकेगा।
विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। फिजियोथेरेपिस्ट के लिए अभ्यर्थियों के पास फिजियोथेरेपिस्ट बीपीटी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही एमपी सीओ मेडिकल साइंस में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है। काउंसलर के लिए सोशल वर्कर MSW/PG डिप्लोमा काउंसलिंग और फैसिलिटी थेरेपी (PGDCFT) में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। फार्मासिस्ट ग्रेड II पद पर 10+2 पीसीबी स्ट्रीम/सब्जेक्ट के साथ फार्मेसी की डिग्री के साथ होनी चाहिए। वहीं एमपी फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए। योग्यता संबंधित जानकारी आप विस्तृत रूप से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
जो अभ्यर्थी चिकित्सा क्षेत्र में अफसर की तलाश कर रहे हैं, वे इस भर्ती में फॉर्म भर सकते हैं। किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकली हैं? यह जानकारी आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।
