मध्यप्रदेश के 34 जिलों में बरसेंगे बादल, 17 जिलों में Heavy Rainfall का अलर्ट
मध्य प्रदेश में आज से फिर मानसूनी बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। मौसम विभाग ने 34 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बने वेदर सिस्टम का असर दिखेगा। आज और कल जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में मध्यम बारिश होगी।
मध्य प्रदेश में आज से फिर मानसूनी बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं।
वहीं रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों में आज बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी आ रही है। इससे प्रदेश में कई शहरों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। विशेषकर जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
