मध्यप्रदेश, कांवड़ यात्रा में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भागवत कथा श्रवण को बताया लोक-परलोक कल्याणकारी
ग्वालियर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने सोमवार को श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चार दिवसीय कांवड़ यात्रा के समापन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने छिमछिमा हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर कांवड़ यात्रियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया तथा विशाल भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।
विधानसभा अध्यक्ष का विजयपुर आगमन पूर्व विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के साथ हुआ। मंदिर प्रांगण में धार्मिक श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना के बाद महंत द्वारा तोमर का पुष्पमाला से अभिनंदन किया गया।
तोमर ने अपने संबोधन में कहा, “यह कांवड़ यात्रा श्रद्धा, सेवा और संस्कार का संगम है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से युवाओं में सनातन धर्म के प्रति आस्था जागती है और समाज सही दिशा की ओर प्रेरित होता है।” उन्होंने विजयपुर क्षेत्रवासियों द्वारा यात्रा मार्ग पर किए गए स्वागत की सराहना की।
भागवत कथा स्थल पर पहुंचकर किया व्यासपीठ का सम्मान
इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष चमचमा हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे, जहां उन्होंने भागवताचार्य कपिल कृष्ण महाराज का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया एवं व्यासपीठ की पूजा की।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “भागवत कथा श्रवण करने से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों ही सुधरते हैं। हनुमान जी की शरण में हो रही यह कथा निश्चित ही जनमानस के लिए धर्म लाभकारी सिद्ध होगी।”
कई वरिष्ठ नेता रहे साथ
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक भूषण, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक जैन एवं अशोक जादौन, भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र सिंह जादौन गुड्डा सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहे।
ग्वालियर से विजयपुर तक हुआ भव्य स्वागत
तोमर का विजयपुर प्रवास के दौरान ग्वालियर से लेकर विभिन्न पड़ावों पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय जनता में भारी उत्साह देखा गया
