Fri. Jan 16th, 2026

पत्नी ने पति को मारने जीजा को दिए 1 लाख:कैसे मारा जीजा ने साढ़ू भाई को; एक शराब की बॉटल ने खोले राज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पत्नी ने जीजा को 1 लाख की सुपारी देकर अपने ही पति को मरवा दिया। 17 जुलाई को जीजा अपने साढू साहिल को चिकन-शराब पार्टी के बहाने हिर्री माइंस खदान ले गया जहां उसे खूब शराब पिलाई और पत्थर से सिर कुचलकर उसे मार डाला। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

ग्राम तिफरा में कुछ साल पहले ही वर्षा खूंटे (20) और साहिल पटेल (25) की लव मैरिज हुई थी। पति शराब का आदि था और पत्नी से मारपीट करता था, जिससे वह परेशान थी। तब वर्षा ने अपने जीजा संग मिलकर उसे मारने की प्लानिंग की। वारदात में वर्षा की मां भी शामिल थी।

हत्या से पहले 8 हजार एडवांस लिया

मृतक साहिल जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा के मनोहरपुर का रहने वाला था। वह शादी के बाद पत्नी संग तिफरा में रह रहा था। वर्षा और उसकी मां ने अपने दूसरे दामाद राजाबाबू खूंटे को साहिल की हत्या के लिए एक लाख में सौदा तय किया और 8 हजार एडवांस दिए। जिसके बाद दामाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साढू को मारा।

नग्न हालत में पड़ा मिला शव

पुलिस के मुताबिक, भिलाई स्टील प्लांट के हिर्री माइंस परिसर के पास डोलोमाइट खदान छतौना के पास है। यह क्षेत्र CISF की सुरक्षा घेरे में रहता है। बीते 17 जुलाई की सुबह यहां काम करने वालों ने माइंस इलाके में युवक का नग्न हालत में शव पड़ा देखा, सिर बुरी तरह से कुचला गया था। तब लोगों ने थाने में सूचना दी।

शराब की बॉटल से हत्यारों तक पहुंची पुलिस

जांच के दौरान पुलिस ने मौके पर शराब की खाली बॉटल बरामद किया था, जिसके आधार पर पुलिस ने आसपास के शराब दुकानों के CCTV फुटेज खंगाली। जहां तिफरा स्थित सब्जी मंडी के पास शराब दुकान से बाइक सवार 3 युवकों के शराब-चिकन लेने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस मोबाइल-लोकेशन के जरिए हत्यारों तक पहुंची।

अलग-अलग लोकेशन पर 100 CCTV-मोबाइल की जांच

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि हत्या की जांच के लिए अलग-अलग लोकेशन पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके बाद मोबाइल की जांच कर आरोपियों तक पुलिस पहुंची, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल पत्थर, बाइक, चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *