खजुराहो फिल्म निर्माण के लिए भारत का सबसे उपयुक्त स्थल: डॉ. रघुनाथ मानेट
फ्रांस (लागुएपी) | विश्वविख्यात फ्रेंच फिल्म निर्माता, नर्तक, कोरियोग्राफर और भरतनाट्यम विशेषज्ञ डॉ. रघुनाथ मानेट ने कहा है कि बुंदेलखंड, विशेष रूप से खजुराहो फिल्म निर्माण के लिए सबसे उपयुक्त स्थानों में से एक है। उन्होंने कहा कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरें और सांस्कृतिक समृद्धि किसी भी फिल्म प्रोजेक्ट को विश्वस्तरीय स्वरूप दे सकती हैं।
यह बात उन्होंने फ्रांस के लागुएपी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान कही, जिसमें भारतीय आध्यात्मिक विषयों पर आधारित तीन लघु फिल्में, एक डॉक्यूमेंट्री एवं हरिलाल जी गोडलीवुड द्वारा ब्रह्म बाबा पर निर्मित एनीमेशन फ़िल्म दिखाई गई। इन फिल्मों में कर्म, योग, सात चक्र और शिव तत्त्व जैसे गूढ़ विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया एक फिल्म निर्माता के रूप में उन्होंने “शिव का नृत्य” “कर्मा”, “योग, सातवाँ चक्र”, “द बायडेरेस ऑफ़ पांडिचेरी” आदि फिल्मो का निर्माण किया एवं अपनी काल्पनिक फ़िल्म “रिटौर ए पांडिचेरी, बैक टू पांडिचेरी” पूरी कर रहे हैं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पं. सुधीर शर्मा (दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर एवं मतँगेश्वर सेवा समिति) और इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता थे, जिन्होंने डॉ. रघुनाथ को बुंदेलखंड आने का न्योता दिया और बताया कि यहाँ के ओरछा, कालिंजर, दतिया, ग्वालियर, झाँसी जैसे ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों के साथ साथ यहाँ अनेक प्रतिभाशाली कलाकार भी मौजूद हैं
डॉ. रघुनाथ ने कहा, “मुझे खजुराहो के मतँगेश्वर महादेव मंदिर से आत्मिक लगाव है। हर बार जब मैं भारत आता हूँ, तो वहाँ दर्शन अवश्य करता हूँ। बुंदेलखंड अपने ऐतिहासिक स्थलों, संस्कृति और प्रतिभाशाली कलाकारों के कारण फिल्म निर्माण के लिए एक आदर्श क्षेत्र है।” उन्होंने खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा की सराहना करते हुए कहाँ कि वे एक जनहितैषी एवं दूरदर्शी नेता है साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भी प्रशंसा की, जिन्होंने स्पेन यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में सांस्कृतिक सहयोग और फिल्म परियोजनाओं के लिए विशेष सहयोग देने का आश्वासन दिया खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल राजा बुंदेला जी का एक बहुत ही अनूठा प्रयास है कार्यक्रम में इंडियन्स इन तुलूस, योगा फेडरेशन, ब्रह्मकुमारी, एयरबस कंपनी के भारतीय कर्मचारी, हरे रामा हरे कृष्णा समूह सहित स्थानीय फ्रांसीसी नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
