रवि गर्ग अग्रवाल महासभा के महामंत्री निर्वाचित
ग्वालियर । श्री अग्रवाल महासभा ग्वालियर के निर्वाचन आज संपन्न हुए। निर्वाचन में महामंत्री पद पर रवि कुमार गर्ग भारी मतों से विजयी रहे । रवि ने 757 मतों में से 495 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविन्द्र सिंघल को 321 मतों से पराजित किया ।
रविन्द्र सिंघल को 174 मत मिले , वहीं उनके भाई नरेन्द्र सिंघल को मात्र 43 मत मिले । समाचार लिखे जाने तक अध्यक्ष पद पर गिनती शुरू हो गई थी। कोषाध्यक्ष पद की गिनती पूरी हो गई है जेसी गोयल जीत गये है
