Fri. Jan 16th, 2026

जब चलीं तड़ातड़ गोलियां, कोई लाया राइफल तो किसी ने चलाई पिस्तौल; जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा क्षेत्र के इटायल गांव में बंदूक की गोलियों से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आधा सैकड़ा से अधिक रायफलधारी तालाब में रखी मटकी को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस दौरान फायरिंग के बिल्कुल नजदीक दर्जनों लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।जानकारी के मुताबिक, यह आयोजन गांव और आसपास के क्षेत्रों से आए युवाओं के बीच कराया गया था। प्रतियोगिता का उद्देश्य तालाब में रखी मटकी को गोली मारकर तोड़ना था, जिसके लिए प्रतिभागियों ने लगातार हवाई फायर किए। मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। प्रशासन ने ऐसे आयोजनों पर पहले ही सख्त प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन ग्रामीण इसे परंपरा का हिस्सा बताते हुए हर साल आयोजित करते हैं।

इनाम जीतने की होड़ में टूटा कानून

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपये और तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये रखा गया था। इनाम जीतने की होड़ में प्रतिभागियों ने गोलियों की बौछार कर दी। इस दौरान सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जिससे मौजूद लोगों की जान पर खतरा मंडराता रहा। वीडियो में छह से अधिक युवक बंदूकें थामे फायर करते साफ नजर आ रहे हैं।

कलेक्टर के आदेश की उड़ाई धज्जियां

जिला प्रशासन की ओर से इस प्रकार की फायरिंग प्रतियोगिताओं और आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद यह आयोजन खुलेआम हुआ। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिताएं पहले भी हादसों का कारण बन चुकी हैं, इसी वजह से उन पर रोक लगाई गई थी।प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई
डबरा एसडीएम सौरभ कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आयोजन कराने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |

प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई
डबरा एसडीएम सौरभ कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आयोजन कराने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *