24 दिन बाद फिर खोले गये तिघरा बांध के गेट
तिघरा बांध केचमेंट एरिया में हुई अच्छी बारिश एवं सांक नदी में उफान आने के बाद रविवार को तिघरा जलाशय का जलस्तर 739.60 फीट पर पहुंच गया। आखिर बांध के पानी को मेंटेन करने के लिये जलसंसाधान के अधिकारियों ने पहुंचकर निचले भराव वाले गांवों में अलर्ट हेतु सायरन बजवाया। कार्यपालन यंत्री पंकज सेंगर ने बताया कि सुबह 9.15 बजे से एक घंटे के लिये तीन गेट खोले गये। लेकिन उसके बाद भी तिघरा जलाशय का जलस्तर मेंटेन नहीं हुआ तो आखिर 10.15 बजे से दोपहर तीन बजे तक पांच गेट तीन फीट की उंचाई तक खोलकर रखे गये। इस दौरान 160 एमसीएफटी यानि कि 4 इंच जल निकासी की गई। अब तिघरा बांध का जलस्तर 739.20 फीट रिकार्ड किया गया।
