Fri. Jan 16th, 2026

राजस्थान प्रेग्नेंट महिला को शुरू हुआ दर्द, बाढ़ के पानी में कढ़ाही बनी नाव… ऐसे पहुंची हॉस्पिटल तक

देशभर में बारिश का कहर जारी है. कई राज्यों में तो हालत बद से बदतर हो गए हैं. आलम ये है कि सड़कें तालाब बन गई हैं. लगातार बारिश के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच राजस्थान से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर यकीनन आप हैरान भी होंगे साथ ही जाएंगे. यहां एक गर्भवती महिला को बड़ी कढ़ाही में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया गया.

ये मामला करौली जिले का है. इस एक तस्वीर ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है. पुलिया ढह जाने की वजह से एक गर्भवती महिला की जान पर बन आई. महिला की खराब हालत को देखते हुए लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए तेज बहाव में बड़ी कढ़ाही में बिठाकर नदी के उस पार पहुंचाया. गनीमत ये रही कि महिला सही सलामत अस्पताल पर पहुंच गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग प्रशासन को लेकर काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से 7, 8 युवक और एक महिला कढ़ाई को पकड़े हैं, वहीं तेज बहाव के बीच बचते बचाते कढ़ाहीमें बैठी महिला को सकुशल नदी पार कराई. लोगों के गले तक पानी भरा नजर आ रहा है, जिसमें लोग तैराकी करते नजर आ रहे हैं. वहीं किनारे खड़े लोगों महिला की सलामती के साथ आने का इंतजार करते दिख रहे हैं.

कालीसिल नदी के तेज प्रभाव के कारण टूटी पुलिया

जानकारी के मुताबिक करौली जिले में जहां कालीसिल नदी अपने रौद्र रुप दिखा रही है. अडूदा भागीरथपुरा के पास कालीसिल नदी के तेज बहाव के कारण पुलिया टूट गई. जिसकी वजह से लोगों को नदी पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि गांव की एक महिला जो गर्भवती थी उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. लेकिन दिक्कत ये थी कि उसे अस्पताल कैसे पहुंचाया जाए. पुलिया ढह जाने के कारण उसे नदी पार ले जाने के लिए परिजन परेशान हो गए.

कढ़ाई में बिठाकर गर्भवती महिला को पार कराई नदी

ऐसे में महिला के परिजनों ने नदी पार पहुंचाने के लिए एक अनूठी तरकीब लगाई. परिजनों ने उसे एक बड़ी सी लोहे की कढ़ाही में बिठाया और कढ़ाही के चारों तरफ उसे पकड़े रखा. पानी में चेहरे को छोड़कर लोगों का पूरा शरीर डूबा हुआ था. इस काम में परिजनों के अलावा अन्य लोगों ने भी महिला की मदद की. इस दौरान एक अन्य महिला भी गर्भवती महिला के साथ कढ़ाई में बैठी नजर आ रही है.

नदी के उस पार किनारे पर खड़े लोग बेसब्री से महिला का इंतजार करते है. जैसे ही महिला किनारे पहुंचती है लोगों उसे सुरक्षित बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इसी दौरान लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. भले ही महिला सकुशल नदी किनारे पहुंच गई, लेकिन इस मामले ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.

बारिश से कई शहरों में बिगड़े हालात

बात बारिश की करें तो राजस्थान के कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश का दौर कल यानी 26 अगस्त को भी जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने जयपुर, जोधपुर, पाली और बाड़मेर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने और अगले एक-दो दिन में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed