Sun. Nov 16th, 2025

इंस्टाग्राम रील से बढ़ा विवाद, पति-पत्नी में कहासुनी के बाद अगली सुबह मिली एक की लाश

सोशल मीडिया का अत्याधिक उपयोग कभी कबार रिश्ते भी खराब कर देता है. यही नहीं कभी-कभार तो ये किसी की जान भी ले सकता है. हैरानी हुई ना? जी हां, ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं से सामने आया है. यहां एक महिला को इंस्टाग्राम रील बनाने की इतनी लत थी कि इससे परेशान होकर उसके पति ने अपनी जान दे दी. दरअसल, महिला ने सोमवार को गैर मर्द संग रील बनाई, जिसे देख पति परेशान हो गया. वो तुरंत गांव लौटा.

रात भर पति-पत्नी के बीच इसे लेकर विवाद हुआ. पति ने उसे खूब समझाया कि इस तरह गैर मर्दों के साथ इंस्टाग्राम रील बनाना बंद कर दो. मगर पत्नी नहीं मानी और बुधवार को सुबह-सवेरे वो घर छोड़कर भाग गई. पति और उसके परिजन उसे दिनभर खोजते रहे. शाम को पति ने फिर घर में फंदे से लटक कर जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

मामला इस्लामनगर कस्बे के एक मोहल्ले का है. 33 वर्षीय सुनील की शादी करीब 10 साल पहले वजीरगंज की लक्ष्मी के साथ हुई थी. सुनील राजमिस्त्री का काम करता था और गुरुग्राम में रहता था. लक्ष्मी ने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई थी. उसमें अपने वीडियो पोस्ट करती थी. अभी तक अकाउंट पर 352 पोस्ट किए गए हैं. इसमें वह कभी सुनील के साथ तो कभी बच्चों के साथ दिखाई देती थी. कुछ दिन तक सब ठीक चला. पिछले कुछ दिन से लक्ष्मी के साथ रील में एक लड़का दिखाई देने लगा था. जानकारी के मुताबिक, वीडियो जब घर वालों ने देखे तो सुनील से इसकी शिकायत कर दी.

अचानक गायब हुई पत्नी  

सुनील ने फोन पर लक्ष्मी को काफी समझाया. जब वह नहीं मानी तो मंगलवार को वह काम छोड़कर दिल्ली से रात करीब 10 बजे गांव आ गया. गांव आने के बाद देर रात तक कई बार पर उन दोनों का झगड़ा हुआ. सुबह लक्ष्मी बिना बताए कहीं चली गई. सुनील के साथ घर वाले और गांव के लोग उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. उसका फोन भी स्विच ऑफ था

बेइज्जती से परेशान सुनील घर आ गया और फंदे पर लटक कर जान दे दी. छोटे भाई दीपक ने सुनील का शव फंदे पर लटका देखा तो उसने शोर मचाकर घर और गांव के लोगों को बुलाया. घटना कई जानकारी पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंच सबूत जुटाने और युवक के शव का पोस्टमार्टम करा जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *