Sat. Jan 17th, 2026

औरैया हत्याकांड शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने कराया पति का कत्ल, प्रेमी समेत 6 पर गैंगस्टर एक्ट

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की पवित्रता को कलंकित कर दिया। यहां शादी के महज 15 दिन बाद ही एक नवविवाहित पति की हत्या कर दी गई और इस साजिश की मास्टरमाइंड उसकी अपनी पत्नी निकली। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी के प्रेमी समेत छह लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार, मृतक दिलीप यादव की शादी कुछ ही दिन पहले हुई थी। लेकिन शादी के बाद पत्नी का रवैया बदला-बदला सा दिखाई देने लगा। जांच में खुलासा हुआ कि महिला पहले से ही एक युवक से प्रेम संबंध में थी। शादी उसके खिलाफ हुई, इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।

मार्च 2025 में इस वारदात को अंजाम दिया गया था। साजिश के तहत महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों को पति की दिनचर्या और गतिविधियों की जानकारी दी। मौका मिलते ही आरोपियों ने दिलीप यादव की हत्या कर दी। इस हत्या ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके को दहला दिया।

पुलिस ने छानबीन कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह साफ हो गया कि हत्या की पूरी योजना पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर बनाई थी। महिला ने अपने पति को धोखा देकर पहले भरोसे में लिया और फिर प्रेमी को वारदात को अंजाम देने में मदद की।

अब पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल छह आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कठोरतम सजा दिलाने के लिए मजबूत केस तैयार किया जा रहा है।

इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा और हैरानी दोनों है। समाज में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि कैसे निजी स्वार्थ और अवैध रिश्तों के कारण एक मासूम की जान चली गई। यह वारदात रिश्तों में छुपे झूठ और विश्वासघात की सबसे भयावह तस्वीर पेश करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *