फिर बढ़ी एसएससी एमटीएस की वैकेंसी, अब होगी 8021 पदों पर भर्ती, जानें डिटेल्स
कर्मचारी चयन आयोग ने एक बार फिर मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) भर्ती के लिए वैकेंसी बढ़ा दी है। अब इस भर्ती के माध्यम से 8,021 पदों को भरा जाएगा, इससे पहले 5464 पदों को भरा जाना था। यह दूसरा मौका है जब आयोग ने पदों की संख्या में इजाफा किया है। इससे पहले आयोग ने हवलदार पद 1075 से बढ़ाकर 1089 किए थे और एमटीएस की वैकेंसी 4375 थी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते है।
- एमटीएस और हवलदार भर्ती 2025 के तहत अब 5464 की बजाए 8021 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें एमटीएस की वैकेंसी 4375 से बढ़ाकर 6810 और हवलदार की वैकेंसी 1089 से बढ़ाकर 1211 कर दी गई है।
- एमटीएस की कुल 6810 वैकेंसी में 6078 पद आयु वर्ग 18-25 के लिए और 732 पद आयु वर्ग 18-27 के लिए रखें गए है।
- इस भर्ती के माध्यम सेअलग-अलग विभागों में मस्टी टास्टिंग स्टाफ, ऑफिस अटेंडेंट, ऑफिस प्यून, केयरटेकर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लाइब्रेरी क्लर्क, क्लर्क कम कंप्यूटर ऑपरेटर, हाउस कीपिंग स्टाफ, चौकीदार, जमादार, माली, डिलीवरी बॉय और स्वीपर समेत कई पदों पर होगी।
सितंबर अक्टूबर में हो सकते है एग्जाम
आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा सकती है।परीक्षा शहर सूचना पर्जी परीक्षा दिवस से 10 दिन और एडमिट कार्ड 2-4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) के माध्यम से आयोजित की जाएगी, इसके बाद हवलदार पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) होगी।
कैसे होगा चयन: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। एमटीएस पद के लिए केवल CBE जरूरी है, जबकि हवलदार पद के लिए CBE के साथ PET और PST भी अनिवार्य होंगे।सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल-1 का वेतन मिलेगा।
परीक्षा का पैटर्न: परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसे दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक सत्र के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित है और कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। हवलदार पद के लिए CBE के बाद शारीरिक परीक्षण भी होगा, जिसमें उम्मीदवारों की दौड़, ऊंचाई, वजन आदि मापदंडों पर जांच की जाएगी।
