Sat. Jan 17th, 2026

सीएम यादव का कांग्रेस पर तंज, बोले- कांग्रेस के लोगों को कुत्ते मुबारक, अपन तो गाय पालने वाले हैं

गुरुवार को शाजापुर जिले के पोलायकलां तहसील के ग्राम खड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री ने कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को मालूम नहीं है कि सोयाबीन जमीन के अंदर लगेगा कि ऊपर लगेगा। ये कहते हैं कि हम आंदोलन करेंगे। मैं कहता हूं तुम आंदोलन क्या करोगे। तुमने कभी जीवन में आंदोलन ही नहीं करे। आंदोलन तो हमने करे थे। कांग्रेस के नेताओं ने कुत्ते पाले। उनके घर में क्या है, कुत्ते हैं। अपन तो गाय पालने वाले हैं। बताओ 33 करोड़ देवी-देवताओं का जिसमें वास हो, वह गाय छोड़कर कांग्रेस के लोग बड़े-बड़े कुत्ते पाल रहे। उनको कुत्ते मुबारक, अपन तो गाय माता वाले हैं।दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश सरकार द्वारा गो पालन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजना की जानकारी दे रहे थे। बताया कि योजना में किसानों से गाय का दूध क्रय किया जाएगा। 25 गाय के पालन पर लगने वाली राशि 40 लाख रुपये पर सरकार द्वारा 10 लाख रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में विचरण कर रही गायों के लिए गौशालाएं भी बनाई जाएंगी। गौशालाओं को गायों के रखरखाव के लिए 40 रुपये प्रति गाय की दर से अनुदान दिया जाएगा। पांच हजार से अधिक पशु रखकर गौशाला संचालित करने पर भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह क्षेत्र में विचरण कर रहे वन्यप्राणियों जैसे कि हिरण, नील गाय आदि के समुचित व्यवस्थापन के निर्देश भी वन विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले पशुओं को हटाने का काम किया जाएगा, ताकि किसान बिना किसी चिंता के अपनी फसलों का उत्पादन प्राप्त करें और खुशहाल बनें। इसी को लेकर उन्होंने कांग्रेसियों पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री द्वारा कुत्ते पालने को लेकर कांग्रेसियों पर कसे गए तंज का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो पर फिलहाल किसी कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *