हो गया साफ! अब सुशीला कार्की बन सकती हैं नेपाल की PM, आधी रात को हुई बैठक में पलट गई बाजी
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद कुछ देर के लिए शांति देखने को मिली थी लेकिन इसके बाद नए पीएम के नाम को लेकर फिर से विरोध और हिंसक प्रदर्शन दिखाई दिए। दरअसल, Gen-Z के विरोध प्रदर्शन के बाद नेपाल की ओली सरकार गिर गई। पीएम ओली शर्मा ने इस्तीफा दे दिया। अब सवाल उठ रहे हैं कि नेपाल का अंतिम पीएम किसे बनाया जाएगा। इसे लेकर तलाश जारी है और लगातार बैठकें की जा रही हैं।
दरअसल, नेपाल में हुए विरोध प्रदर्शन में एक और बदलाव दिखाई दिया। ओली सरकार के गिरने के बाद नए पीएम को लेकर भी आपस में प्रदर्शनकारी भिड़ गए। दोनों ने अपने-अपने नाम को पीएम बनाने के लिए प्रदर्शन शुरू किया जिससे माहौल और बिगड़ गया।
सुशीला कार्की एक बार फिर इस रेस में आगे
हालांकि नेपाल के अंत में पीएम को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। अब पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की एक बार फिर इस रेस में आगे नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधी रात को हुई बैठक में सुशीला कार्की का नाम सुझाया गया। यह बैठक राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में हुई। इस बैठक में नेपाली आर्मी के अशोक राज सिग्देल और सुशीला कार्की मौजूद थे। साथ ही राष्ट्रपति सभा के अध्यक्ष नारायण दहल और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश सिंह रावत भी शामिल थे। इस बैठक में संविधान विशेषज्ञों से अलग-अलग मुद्दों पर बात की गई। सूत्रों की मानें तो बैठक में इस बात पर सहमति बन चुकी है कि सुशीला कार्की को नेपाल की कमान दी जाए।
Gen-Z का भी समर्थन
दरअसल, नेपाल में Gen-Z ने ही सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद ओली सरकार गिर गई थी। जनजाति की पहली पसंद भी सुशीला कार्की ही हैं। सूत्रों की मानें तो अब सुशीला कार्की को ही नेपाल का पीएम बनाया जा सकता है। शुक्रवार यानी आज इसका ऐलान भी किया जा सकता है। काठमांडू के मेयर बालन उर्फ बालेंद्र शाह ने भी सुशीला कार्की को समर्थन दिया है। हालांकि पहले चुनाव जीतकर बालन शाह प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन अब उन्होंने सुशीला कार्की का समर्थन किया है। इससे पहले रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि सुशीला कार्की ने पीएम की रेस से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि आर्मी ने सुशीला कार्की को लगभग 15 घंटे से ज्यादा तक मनाया। इसके बाद उन्होंने पीएम बनने के लिए हामी भरी है।
