Sat. Jan 17th, 2026

लेबर रूम बना अखाड़ा शहडोल मेडिकल कॉलेज में इंटर्न लेडी डॉक्टर की गुंडागर्दी, CCTV में कैद हुई मारपीट की घटना

अजयारिवंद नामदेव, शहडोल। बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लेबर रूम, जहां प्रसव पीड़ा से कराहती महिलाएं सुरक्षित इलाज की उम्मीद लेकर आती हैं, वहां इंटर्न लेडी डॉक्टरों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान मरीजों के सामने डॉक्टरों के बीच हाथापाई और मारपीट हुई, जिससे भर्ती महिलाएं भयभीत हो गईं।

मामला तब गरमाया जब पीड़ित महिला डॉक्टर शिवानी लाखिया ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी सहपाठी इंटर्न डॉक्टर ने बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया और कपड़े तक फाड़ दिए। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी भी दी गई, इस पूरे घटनाक्रम को नर्सिंग स्टाफ, गार्ड और अन्य मेडिकल कर्मियों ने देखा, जिनके नाम गवाहों में दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *