क्या एशिया कप 2025 से हट जाएगा पाकिस्तान? भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने से नाराज PCB ने ये रखी मांगc
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 14 सितंबर के मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी। जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए। टॉस के समय भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। अब इस घटना के बाद पीसीबी ने बड़ी मांग की है।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है और इस बात पर अड़े हुए हैं। वहीं रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि पाकिस्तान अब एशिया कप 2025 से भी हट सकता है। रविवार को हाथ न मिलने की घटना से पाकिस्तान नाराज है।
मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। अब इस मामले की शिकायत पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से की है। आरोप लगाया गया है कि भारतीय टीम ने खेल भावना को आहत किया है। वहीं रेफरी ने ही दोनों कप्तानों को हाथ मिलाने से मना किया था। इसलिए पीसीबी का कहना है कि पायक्रॉफ्ट का व्यवहार पक्षपातपूर्ण रहा है, इसीलिए उन्हें टूर्नामेंट से हटाया जाना चाहिए। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर मैच रेफरी को नहीं हटाया जाता है तो पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट से हट सकता है। हालांकि अब तक इस मामले पर एशियाई क्रिकेट काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।
