सोने की चमक पड़ी ढीली, चांदी ने फिर मारा झटका, जानें आज का ताजा भाव
नई दिल्ली आज चांदी की कीमत 300 रुपये बढ़कर सभी टैक्स समेत 1,32,300 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। शुक्रवार को यह 1,32,000 रुपये पर बंद हुई थी। यानी चांदी ने फिर नया उच्च स्तर को छू लिया है।
सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते चांदी की कीमत 300 रुपये बढ़कर 1,32,300 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यह चांदी का अब तक का ऑलटाइम हाई है। वहीं दूसरी ओर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। 99.9% शुद्धता वाला सोना 500 रुपये टूटकर 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले शुक्रवार को सोना 700 रुपये बढ़कर 1,13,800 रुपये के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था।
चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहुंची 1.32 लाख के पार
सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में 300 रुपये की बढ़त देखी गई। इसके साथ ही चांदी सभी टैक्स सहित 1,32,300 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है, जो अब तक का सबसे हाई है। इससे पहले शुक्रवार को यह कीमत 1,32,000 रुपये प्रति किलो थी। व्यापारियों के अनुसार, चांदी की बढ़ती कीमतें निवेशकों की बढ़ती रुचि और औद्योगिक मांग में तेजी का संकेत देती है। साथ ही, कमजोर अमेरिकी श्रम बाजार ने भी चांदी को सपोर्ट दिया है, जिससे निवेशक आसान मौद्रिक नीति पर दांव लगा रहे हैं।
