एक बार फिर एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पक्षी के टकराने से इंजन में आई खराबी
एक बार फिर एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। दरअसल, विशाखापट्टनम से हैदराबाद जा रही फ्लाइट को गुरुवार को टेकऑफ के बाद फिर से विशाखापट्टनम लौटा दिया गया। इस फ्लाइट से पक्षी टकरा गया था। इसके चलते इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाने का निर्णय लिया गया। टेकऑफ के बाद उसे एयरपोर्ट पर ही वापस लौटना पड़ा। इसके बाद इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। हालांकि फ्लाइट कैंसिल होने से यात्री बुरी तरह नाराज हुए, लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से माफी मांगी गई।
दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से यह कहा गया कि पैसेंजर्स को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इसी लिए उन्हें अगली फ्लाइट से हैदराबाद जाने या फिर पूरे पैसे रिफंड करने का ऑप्शन भी दिया गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का IX 2658 विमान था
यह एयर इंडिया एक्सप्रेस का IX 2658 विमान था जिसे इमरजेंसी लैंडिंग करवाने का निर्णय लिया गया। कुछ देर के लिए सभी यात्रियों की सांस अटक गई। पक्षी के टकराने से इंजन में समस्या आ गई। इस विमान में कुल 103 यात्री सवार थे। विशाखापट्टनम हवाई अड्डे के निदेशक पुरुषोत्तम का कहना है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 2658 के पायलट ने विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करवाने का अनुरोध किया था और हैदराबाद जाने के बजाए बीच रास्ते से ही विशाखापट्टनम लौटा दिया गया।
विमान दोपहर 2:38 पर विशाखापट्टनम से रवाना हुआ था
जानकारी के मुताबिक विमान दोपहर 2:38 पर विशाखापट्टनम से रवाना हुआ था। फ्लाइट हैदराबाद जा रही थी लेकिन लगभग 3:00 बजे फिर लौट आई। बताया गया कि इस दौरान विमान ने केवल 10 समुद्री मील की दूरी तय की। आशंका है कि पक्षी के टकराने से इंजन में समस्या आ गई। यह घटना उड़ान भरते समय हुई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह भी संभावना जताई कि प्लेन के इंजन में समस्या का कारण पक्षी का टकराना ही हो सकता है। हालांकि विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर इसकी सुरक्षित लैंडिंग करवा ली गई। घटना के बाद एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया था, जबकि विमान में आई समस्या को लेकर भी जांच की जा रही है।
